Add To collaction

बेटियों का संघर्ष

बेटियों का संघर्ष

बेटियों को भी संघर्ष करना पड़ता हैं, हर चुनौतियों से लड़ना पड़ता हैं
हां,पापा की परी और मां की लाड़ली हुं मैं
पर घर से बाहर निकलते हुए भी सोचना पड़ता हैं
बेटियों को भी संघर्ष करना पड़ता हैं, हर चुनौतियों से लड़ना पड़ता हैं
अपनों की खुशी के लिए, अपनी खुशी को त्यागना पड़ता हैं
एक मां,बहन,बीबी सभी दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता हैं
बेटियों को भी संघर्ष करना पड़ता हैं, हर चुनौतियों से लड़ना पड़ता हैं
आज जमाना इतने आगे आ गया हैं कि
भाई के साथ तस्वीर लेने पर भी #Brother mention करना पड़ता हैं
बेटियों को भी संघर्ष करना पड़ता हैं, हर चुनौतियों से लड़ना पड़ता हैं
कोई भी समस्या आने पर उन समस्या से खुद ही लड़ना पड़ता हैं
बेटियों को भी संघर्ष करना पड़ता हैं, हर चुनौतियों से लड़ना पड़ता हैं
मुझे आगे बढ़ना हैं,जीवन में कुछ करना हैं
ऐसा बोलने के बाद भी, लोगों के तानों को सुनना पड़ता हैं
बेटियों को भी संघर्ष करना पड़ता हैं, हर चुनौतियों से लड़ना पड़ता हैं
अपना घर हो या दूसरों का, सभी को अपना बनाना पड़ता हैं
और कभी कभी पीड़ा सहते हुए भी चुप रहना पड़ता हैं
बेटियों को भी संघर्ष करना पड़ता हैं, हर चुनौतियों से लड़ना पड़ता हैं

   1
0 Comments